Latest Blog
Blog
दौसा में 5 साल के बच्चे के बोरवेल में गिरने से हड़कंप
दौसा। दौसा जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र के गांव कालीखाड़ की दांगडा ढाणी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 5 साल का आर्यन नाम का बच्चा एक 160 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। हादसे के समय बच्चे की मां पास में ही टैंक पर नहा रही थी।
सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, सिविल डिफेंस टीम और दौसा व जयपुर से एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। 7 जेसीबी और 13 ट्रैक्टर लगाकर खुदाई की जा रही है। बोरवेल में कैमरे और ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की गई है। बच्चा करीब 147 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है।
एसडीआरएफ की टीम ने बच्चे को निकालने के लिए देसी जुगाड़ भी तैयार किया था, लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं हुआ। रात को अजमेर से एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई।
यह हादसा खुले बोरवेल के कारण हुआ है।
Categories
- My Blogs 0
- Sarkari Yojana - Govt Scheme 1
- Jobs 14
- Health Tips 0
- Web Series Story 5
- Business 2
- Science 1
- Technology 1
- Top stories 9
- Entertainment 0
- Sports 2