Latest Blog

Home

Blog

राजकॉप सिटीजन ऐप में 'नीड हेल्प' फीचर, डेमो अब जिलेवार होंगे

20

Dec

1

2

जयपुर: राजस्थान पुलिस की एससीआरबी विंग द्वारा महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए संचालित राजकॉप सिटीजन ऐप के डेमो की जिलेवार शुरुआत जनवरी के पहले सप्ताह से की जाएगी।

ऐप में वुमन सेफ्टी के लिए 'नीड हेल्प' नाम का फीचर जोड़ा गया है। इसके जरिए महिलाएं या बच्चे मुसीबत में होने पर पुलिस से मदद मांग सकते हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में उदयपुर में इसका उद्घाटन किया था।

नए साल में डेमो की शुरुआत जयपुर कमिश्नरेट से की जाएगी। इस दौरान आईजी शरत कविराज, डीआईजी पंकज चौधरी के साथ जिले के डीसीपी, एसीपी व एसएचओ मौजूद रहेंगे। अवेयरनेस के लिए राज्य के विभिन्न प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय, कॉलेज व स्कूल में भी इसके लिए सत्र आयोजित किए जाएंगे।

Read More
Showing 1 To 1 of 1 results